दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत और आकर्षक देश हैं, जहां आपको
अपनी कमाई रुपये में होने की वजह से ऐसी लगेगी जैसे कि आप कहीं के राजा हों।तो आज हम आपको बताने जा रहे है, ऐसी जगहें जहां आप रुपये में कमाते हैं तो आप उन देशों में बेहद अमीरों की कैटेगरी में आते हैं। यहां आप छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो जमकर इंजॉय भी करेंगे तब भी आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा। वियतनाम, ये एक ऐसा देश है जहां सिर्फ 700 रुपये में आप रहना, खाना, पीना, घूमना, शराब , ठहरना जी हां ये सब सिर्फ 700 रुपये में कर सकते हैं। वियतनाम की करेंसी डॉन्ग है और 1 रुपया 338 डॉन्ग के बराबर होता है।
Comments
Post a Comment